रुड़की। क्षेत्र में हुई इस बेमौसम बारिश व तेज हवा के कारण किसानों की खेत में तैयार खड़ी गेहूं, सरसों की फसल जमीन पर गिर गई है। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाने को मजबूर होना पड़ेगा। क्षेत्र के किसानों ने सरकार से नुकसान हुई अपनी फसल के मुआवजे की मांग की है । किसान आबिद,नसीम,हासिम,प्रताप,महेंद्र, तेजपाल, लख्खी चंद,योगेंद्र, जुगेंद्र,पवन, राकेश,ईश्वर,मलखान, सुभाष आदि किसानों का कहना है कि बारिश व तेज हवा के चलते तैयार खड़ी गेहूं, सरसों की फसल जमीन पर गिरकर पूरी तरह बर्बाद हो गई है। किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी को एक ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार से बर्बाद हुई तैयार फसल का मुआवजा देने की मांग करेगा।