तहसील दिवस पर 38 शिकायतें दर्ज, एक मौके पर निस्तारित
38 complaints registered on Tehsil Day, resolved on one occasion
रुड़की। तहसील दिवस में 38 शिकायतों में एक का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को जल्द निस्तारित करने को कहा गया है। लेखपाल कक्ष में आयोजित तहसील दिवस में जेएम अभिनव शाह ने जनता की समस्याएं सुनीं। मुंडलाना निवासी राजेंद्र सिंह, नरेश पाल ने बारिश से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने, मुंडलाना निवासी शिव कुमार ने राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत हैंडपंप लगाने, नारसन खुर्द निवासी शिवपाल ने चक रोडों को कब्जा मुक्त करने, हरजौलीजट निवासी हेमलता ने अतिक्रमण हटवाने, थिथौला निवासी सना ने पंपिंग योजना के निर्माण में घटिया पाइप लगाने, टंकी निर्माण में देरी, रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा ने वृद्धा पेंशन से वंचित पात्रों की पेंशन लगवाने, तीन साल पहले लगाए गए बिजली पोलों पर आपूर्ति के लिए केबल डालने आदि का मामला उठाया। जेएम ने संबधित शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश संबंधित विभागों को दिए।