
ऋषिकेश। नगर क्षेत्र में चोरों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। अभी तक चोर बंद घरों और सुनसान इलाकों में घटनाओं को अंजाम देने में लगे थे, लेकिन अब शहर के मुख्य मार्ग पर पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी पर स्थित बैंक को भी नहीं बख्शा। अज्ञात चोरों ने बैंक के एसी की कॉपर की पाइप ही काट ली। प्रबंधक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा अर्बन बैंक की घाट चौक के नजदीक ऋषिकेश शाखा को चोरों ने निशाना बताया।
उन्होंने बैंक के बाहर लगी एसी के दो कमप्रेशर की कॉपर की पाइप काट ली। सुबह बैंक कर्मी पहुंचे, तो इसका पता चला। तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया। प्रबंधक हरि दत्त भट्ट ने बताया कि पुलिस को इस बाबत लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, बैंक शाखा के पास ही फोटोग्राफी लैब चलाने वाले संचालक ने बताया कि कुछ वक्त पहले इसी तरह की चोरी उनके यहां भी हुई थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। अब इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल रखने के लिए प्रभावी गश्त और चोरों की धरपकड़ की मांग भी की है। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।