विकासनगर। कालसी ब्लॉक के दिलऊ गांव निवासी एक युवक ने संदिग्ध हालात में विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर दी। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये। मंगलवार सुबह दस बजे दिलऊ गांव के एक व्यक्ति ने 108 सेवा को सूचना दी कि ठाणा डांड क्षेत्र में एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना पर 108 कर्मी मौके पर पहुंचे और बेहोश युवक को सीएचसी चकराता पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी चकराता के चिकिसक डॉ. विपिन तोमर ने बताया कि वहां मौजूद परिजनों ने बताया कि युवक ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है। मृतक युवक की पहचान सूर्या (32) पुत्र धरमू ]निवासी दिलऊ कालसी के रूप में हुई है। डॉ. तोमर ने बताया कि युवक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी। बताया कि परिजन शव को साथ ले गए हैं। उधर थानाध्यक्ष चकराता कुलवंत सिंह जलाल का कहना है कि इस मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है।लापता महिला का बैराज में मिला शव
ऋषिकेश। आवास-विकास क्षेत्र के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई एक बुजुर्ग महिला का शव एसडीआरएफ टीम ने बैराज जलाशय से बरामद किया है। पहचान होने के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस महिला के लापता होने और गंगा में बहने के मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार को आनंद विहार, ऋषिकेश निवासी 75 वर्षीय शारदा भटनागर लापता हो गई थीं। काफी खोजबीन के बाद भी शारदा का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। गंगा में बहे लोगों की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम को मंगलवार सुबह गंगा से दो महिलाओं के शव बरामद हुए। आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को सूचित करने पर एक महिला की पहचान परिजनों ने शारदा भटनागर के रूप में की। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि पुलिस ने शारदा के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवाया है। दूसरी महिला के शव को लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपुर्द किया गया है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को शिनाख्त होने तक 72 घंटे के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवाया है। पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस से संपर्क किया गया है।शहर में बंदरों को पकड़ने का अभियान तेज करे वन विभाग: मेयर
ऋषिकेश। नगर निगम और वन विभाग लोगों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने में जुटे हैं। नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों से वन विभाग की टीमों ने अब तक पैंतीस बंदर पकड़े हैं। मंगलवार को दून मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में मेयर अनिता ममगाईं ने वन विभाग के साथ हुई बैठक में बंदरों को पकड़ने के अभियान का फीड बैक लिया। वन रेंजर ने बताया कि आशुतोष नगर, प्रगति विहार, बालाजी बगीचे, पुष्कर मंदिर मार्ग आदि क्षेत्रों से पैंतीस बंदरों को पकड़कर चिड़ियापुर भेजा गया है। मेयर ने कह कि अभी भी शहर के कुछ क्षेत्रों से बंदरों के उत्पात से नगरवासी परेशान हैं। अभियान लगातार जारी रहे। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र बेलवाल और वन कर्मी कमल राजपूत आदि उपस्थित रहे।सड़क के नवीनीकरण के लिए मंत्री से लगाई गुहार
ऋषिकेश। गुमानीवाला की सूरत विहार कॉलोनी में बदहाल सड़क से लोग परेशान हैं। उन्होंने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से सड़क की मरम्मत की मांग की। मंत्री ने सड़क की मरम्मत के लिए लोनिवि अधिकारियों को निर्देशित किया है। मंगलवार को गुमानीवाला सूरत विहार कॉलोनी के निवासियों ने बैराज कैंप कार्यालय पहुंचकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गुमानीवाला वार्ड संख्या 2 सूरत विहार कॉलोनी में करीब 500 मीटर सड़क पर गड्ढे होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश के दौरान समस्या और भी बढ़ जाती है। लोगों की समस्या सुनने के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। मौके पर विवेक प्रसाद सेमवाल, एसएल रतूड़ी, एसपी धमांदा, एसएस रावत, मनवर सिंह नेगी, कमल सिंह रावत, डॉ. संत राम गौड, मानवेंद्र सिंह कंडारी, संदीप कुड़ियाल आदि उपस्थित रहे।
धूमधाम से मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस
ऋषिकेश। भाजपा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके तहत 7 से 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय एवं सेवा सप्ताह का आयोजन होगा। 11 अप्रैल को ज्योतिबाई फुले और 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती भी मनाई जाएगी। मंगलवार को भाजपा कार्यालय में मंडल प्रभारियों की बैठक में जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। सामाजिक न्याय और सेवा सप्ताह के अंतर्गत 7 से 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसमें 11 अप्रैल को ज्योतिबाई फुले के जन्मदिवस पर ओबीसी मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा शक्ति केंद्र स्तर पर विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। इसमें बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर चर्चा की जाएगी। साथ ही विभिन्न स्थानों पर जहां बाबा साहेब की मूर्तियां स्थापित हैं, वहां पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जायेगा। आंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। बैठक में जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, सामाजिक न्याय सेवा सप्ताह के जिला संयोजक राजेश जुगलान, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रभान, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रामकिशन, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सतीश सिंह, प्रभारी दिनेश सती, दिनेश सजवान, दीवान सिंह रावत, विनय कंडवाल, उषा कोठारी, पुष्पा ध्यानी, सुभाष रावत आदि उपस्थित रहे।
मिलावट की आशंका में पनीर के सैंपल लिए
ऋषिकेश। यात्रा सीजन के मद्देनजर ऋषिकेश में बाहर से आने वाले नकली पनीर पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को एक दर्जन से अधिक डेयरियों में औचक छापेमारी की। मिलावट की आशंका में तीन डेयरियों से पनीर के नमूने लिए गए। साथ ही एक डेयरी में मिला 40 किलो बासी पनीर मौके पर नष्ट कराया। मंगलवार को उपायुक्त गढ़वाल मंडल राजेंद्र सिंह रावत, उपायुक्त मुख्यालय गणेश चंद्र कंडवाल के नेतृत्व में आगामी यात्रा सीजन के मद्देनजर शहर में बाहर से आने वाले नकली पनीर की जांच के लिए एक दर्जन से अधिक डेयरियों में छापेमारी की गई। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान हरिद्वार रोड स्थित कृष्णा डेयरी में 40 किलो बासी पनीर मिला। इस पनीर को मौके पर ही नष्ट कर दिया। डेयरी संचालक को हिदायत दी कि आगे से इस तरह की लापरवाही का मामला सामने आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मिलावट की आशंका में गोपाल डेयरी, प्रकाश डेयरी और कृष्णा डेयरी से पनीर के सैंपल लिए। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। टीम में एफडीए विजिलेंस उपनिरीक्षक जगदीश रतूड़ी, संजय नेगी आदि शामिल रहे।
विकासनगर में खुदी सड़कें बनी लोगों के लिए मुसीबत
विकासनगर। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जाने वाली पेयजल लाइनों से पानी की आपूर्ति तो शुरू नहीं हुई, अलबत्ता पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कें लोगों की परेशानी का सबब जरूर बन रही हैं। पेयजल लाइन बिछाने का काम पूरा होने के बावजूद इन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है। इन दिनों नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल लाइन बिछाने का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। अधिकांश क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने का काम चार माह पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन खोदी गई सड़कों की मरम्मत का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ। तेलपुर से होकर गुजरने वाले मेहूंवाला-अंबाड़ी सड़क पर पेयजल लाइन बिछाने का काम बीते दिसंबर माह में पूरा हो गया था, लेकिन अभी तक भी मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है। खुदाई के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं, जिनसे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। यही हाल डाक्टरगंज को जाने वाली सड़क का भी है। यहां भी तीन माह पूर्व खोदी गई सड़क की मरम्मत नहीं की गई। तेलपुर डांडी, जस्सोवाला, पृथ्वीपुर की ग्रामीण सड़कों की भी टाइल्स उखाड़ी गई है। स्थानीय ग्रामीण स्वराज सिंह, रोहित कुमार, शीशपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, राम प्रसाद सेमवाल, आलम सिंह, जगदीश चंद्र जोशी, रमेश नौटियाल ने बताया कि खुदी सड़कें बरसात के दौरान परेशानी का सबब बनेंगी। गड्ढों में पानी भरने के साथ ही पूरी सड़क पर कीचड़ फैल जाएगा, जिससे आवागमन में दिक्कत होगी। इससे राहगीरों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा।
कैंट बोर्ड को दिलाई जाए जर्जर भवनों के मरम्मत की अनुमति
विकासनगर। जौनसार बाबर क्षेत्र के प्रख्यात लोक कलाकार व जौनसारी जनजाति लोक कला समिति के निर्देशक नंद लाल भारती ने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से दिल्ली में भेंट की। भारती की ओर से चकराता कैंट क्षेत्र की विभिन्न मांगों को हल करने की मांग को लेकर रक्षा राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को सौंपे में नंदलाल भारती ने बताया कि छावनी क्षेत्र में अंग्रेजों के जमाने के भवन, दुकानें आदि संपत्तियां हैं। छावनी परिषद की रोक के कारण जर्जर हाल हो चुके भवनों की मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते लोग मजबूरन इन जर्जर हाल भवनों में रहने को विवश हैं। जिसके चलते कोई भी प्राकृतिक आपदा आने पर जानमान का खतरा हो सकता है। कहा कि ऐसे जर्जर भवनों की मरम्मत कार्यों के लिए कैंट बोर्ड को अनुमति दिलाई जाय। सैन्य क्षेत्र में दूध और सब्जी की आपूर्ति के ठेके में स्थानीय लोगों को वरीयता देने, पर्यटन स्थल ठाणा डांडा स्थित सनराइज-सनसेट प्वाइंट को विकसित करने, चकराता में सैन्य भर्ती हेतु चयन शिविर का आयोजन और छावनी क्षेत्र के बाहर के इलाकों को विदेशी पर्यटकों के लिए खोला जाए। जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके। कहा कि चकराता स्थित जौनसार पब्लिक स्कूल में जनजाति परिवारों के बच्चों को फीस में छूट दी जाए। भारती ने बताया कि रक्षा राज्यमंत्री ने उनकी मांगों पर यथा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दर्रारीट बॉर्डर कल से एक महीने के लिए बंद
विकासनगर। दर्रारीट बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला प्रशासन की ओर इन दिनों स्वागत द्वार बनाया जा रहा है। स्वागत द्वार के लिए लगाई गई सेटरिंग को कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए सहारनपुर जिला प्रशासन ने यहां एक माह के लिए यातायात बंद कर दिया है। अब सहारनुपर जाने के लिए हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की सीमाओं से होकर गुजरना पड़ेगा। जाहिर है अधिक भाड़ा लगने के कारण सहारनपुर से पछुवादून के बाजारों में आने वाला सामान भी महंगा होगा और किसानों को भी अपनी नगदी फसलें सहारनपुर मंडी तक पहुंचाने के लिए समय और धन ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर का पछुवादून और जौनसार बावर के साथ रोटी बेटी का संबंध होने के साथ ही व्यापारिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। विकासनगर के व्यापारी भी सहारनपुर से ही थोक में सामान लेकर आते हैं। स्थानीय बाशिंदों की सहारनपुर और उससे लगे हुए देहात, कस्बों में नाते रिश्तेदारी है। स्थानीय लोग शादी और अन्य पारिवारिक समारोह की खरीदारी करने भी सहारनपुर ही जाते हैं। अब दर्रारीट बॉर्डर को एक माह तक के लिए बंद करने से लोगों को विकासनगर से सहारनपुर जाने के लिए हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब से होते हुए हरियाणा के हथिनीकुंड जाना पड़ेगा, जहां से गंदेवड़ होते हुए सहारनपुर पहुंचेंगे।
डेढ़ दर्जन वाहनों का काटा चालान
बागेश्वर। बैजनाथ पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर डेढ़ दर्जन वाहनों के चालान काट दिए। इससे लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एमबी एक्ट में ग्यारह चालान कर पांच हजार रुपए जुर्माना वसूला। इसके अलावा कोटपा में पांच चालान कर पांच सौ रुपए और 81 पुलिस एक्ट में तीन चालान कर 750 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। बैजनाथ के थानाध्यक्ष कुंदन रौतेला ने बताया कि बताया कि जनता को साइबर क्राइम 1930, 112,1090 गौरा शक्ति एप पब्लिक आई, उत्तराखंड पुलिस एप, घरेलू हिंसा, बाल शोषण, फ्रॉड कॉल आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बागेश्वर के उद्यमियों को जोड़ा जाएगा सोसायटी से
बागेश्वर। बागनाथ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड सोसाइटी की बैठक में भावी कार्यक्रमों पर मंथन किया गया। तय किया गया कि सोसायटी से जिले के अधिक से अधिक उद्यमियों को जोड़ा जाएगा। तय किया गया कि तीनों विकास खंडों में फ्लैक्सी के माध्मय से प्रचार किया जाएगा। महासचिव थ्रीश कपूर ने कहा कि सभी मिलजुल कर उद्योगों के विकास के लिए कार्य करेंगे। जिससे किसी भी उद्योग बंधु को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर एक निश्चित माध्यम से उचित पटल पर समस्याओं के समाधान हेतु संपर्क स्थापित किया जा सकेगा। उद्यमियों और शासन प्रशासन के बीच सोसाइटी को माध्यम संपर्क स्थापित किया जाएगा। बैठक में सदस्यता बढ़ाने प्रतिमाह बैठक की जाएगी। वित्तीय स्थिति को और अधिक सुदृढ़ करने आदि पर चर्चा भी की गई। अध्यक्षता नरेंद्र खेताल ने की। बैठक में सोसायटी के संरक्षक दलीप खेतवाल, कोषाध्यक्ष मोहिउद्दीन तिवारी, सदस्य आतीर एसएस तिवारी, अक्षित जखवाल, प्रेमबल्लभ जोशी आदि मौजूद रहे।
उपनल कर्मियों का धरना जारी
बागेश्वर। स्वास्थ्य विभाग में तैनात उपनल कर्मचारियों ने अवकाश के बावजूद मंगलवार को भी कलक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने सेवा अवधि बढ़ाने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर अमरजीत, अंकित कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार, महेश, दीपा देवी, रोहित, रीतू कन्नोजिया, पूजा कन्पनोटिया, सीता देवी, विक्रम सिंह, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।
बारिश ने खोली लोनिवि के कार्यों की पोल
बागेश्वर। डामरीकरण के एक सप्ताह बाद हुई बारिश ने लोक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है। सड़क में किए डामर कई जगह उखड़ने लगा है तथा जिन स्थानों पर पूर्व में गड्ढे थे वहां पर फिर से तलैया बन रही है। बागेश्वर-जौलकांडे मोटर मार्ग में इन दिनों डामरीकरण का काम किया जा रहा है। इस मार्ग में पूर्व से गड्ढे थे। ग्राम प्रधान प्रिया उप्रेती, उप प्रधान नैना लोहुमी, हेमंत कुमार, किशोर शर्मा, भास्कर लोहनी, ललित भटट, पप्पू भट्ट ने कहा कि बिना सोलिंग के डामर करना विभागीय लापरवाही है तथा यह सरकार के धन का दुरूपयोग है। उन्होंने इस लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शराब की दुकान के विरोध में किया प्रदर्शन
बागेश्वर। केदारेश्वर मैदान को जाने वाले मार्ग के पास शराब की दुकान का विरोध लगातार जारी है। धार्मिक स्थल के पास दुकान को कतई सहन नहीं किया जाएगा। नाराज लोगों ने विरोध में प्रदर्शन किया। एक स्वर से कहा कि जब तक वहां से दुकान नहीं हटाई जाएगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगया। कहा कि जल्द ही इस मामले में विधायक तथा डीएम से बात की जाएगी। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग मंगलवार को भराड़ी टैक्सी स्टेंड के पास एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन शराब बिक्री करने वालों के दबाव में काम कर रहा है। कपकोट को हृदय कहा जाने वाला केदारेश्वर मैदान के समीप शराब की दुकान खोली गई, जिसका क्षेत्र के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं, प्रशासन कार्रवाई करने के बजाए आश्वासनों की घुट्टी पिला रहा है। उन्होंने कहा कि इस मैदान में युवा सुबह खेलने आते हैं। दुर्गा पूजा, कृष्ण जन्माष्टमी जैसे कार्यक्रम इसी मैदान में होते हैं। इसके बावजूद इस मार्ग पर शराब की दुकान खोलना न्यायोचित नहीं है। इस मामले में एक शिष्टमंडल जल्द विधायक सुरेश गड़िया, डीएम अनुराधा पाल से मुलाकात करेगा। जनहित में इस दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की जाएगी। इसके बाद भी दुकान नहीं हटी तो मातृशक्ति के साथ दुकान के बाहर धरना दिया जाएगा। शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर कमल सिंह, चंद्रप्रकाश, बलवंत जोशी, हेम जोशी, चंचल सिंह, महेश कुमार, रफीक, मुमताज आदि मौजूद रहे।
कार्यकारिणी का किया विस्तान
बागेश्वर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहीऊद्दीन अहमद तिवारी ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है। उन्होंने नगर के लिए संजय एस सिंह, आरिफ खान को जिला उपाध्यक्ष और गरुड़ के लिए आसिफ हुसैन और मोहम्मद आरिफ को उपाध्यक्ष बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, मोर्चा प्रभारी मुकेश कोली, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, मोर्चा प्रभारी रवि करायत की सहमति पर मंडल और सह मंडल प्रभारियों को यह दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने आगामी चुनावों की तैयारी करने को कहा है। संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया है।
चार पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
बागेश्वर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। एसओजी की टीम ने चार पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का जिले को नशामुक्त बनाए जाने का अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत एसओजी ने अभियान चलाकर कांडा रोड से गाड़गांव जाने वाले पुल के पास प्रदीप भट्ट पुत्र प्रताप भट्ट निवासी फल्टनिया भागीरथी के पास से 144 पव्वे देसी मसालेदार गुलाब, 48 पव्वे विदेशी शराब पकड़ी है। आरोपी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एसओजी प्रभारी प्रह्लाद बिष्ट ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जंगली सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की
बागेश्वर। डुंगरगांव, मजबे, स्यूनी गांव में जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है। सुअरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। जंगली सुअर पूर्व में कई लोगों को घायल कर चुके हैं। पूर्व ग्राम प्रधान त्रिलोक सिंह परिहार, ग्राम प्रधान ललित परिहार, उम्मेद सिंह, रमेश सिंह, राजेंद्र जोशी, पुष्पा देवी, लीला देवी, रेखा परिहार, महेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि ने जंगली सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
ReplyReply allForward
|